नई दिल्ली :आयुर्वेद छात्रों को सर्जरी करने की अनुमति मिलने के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सुबह छह बजे से लेकर शाम छह बजे तक क्लीनिक, डिस्पेंसरी और अस्पतालों में ओपीडी सेवा ठप रहेगी लेकिन आपातकालीन चिकित्सा और कोविड से जुड़ी उपचार सेवाएं जारी रहेंगी राज्य के करीब 13000 डॉक्टर भी इसमें शामिल होंगे जिससे रूटीन सर्जरी, ओपीडी, ब्लड जांच रेडियोलॉजी जांच इत्यादि का काम भी प्रभावित होगा. इमरजेंसी सेवा और कोविड-19 को इस बहिष्कार से बाहर रखा गया है.
केंद्र सरकार ने हाल ही में एक अध्यादेश जारी कर आयुर्वेद में पोस्ट ग्रैजुएट करने वाले डॉक्टरों को 58 प्रकार की सर्जरी सीखने और प्रैक्टिस करने की भी अनुमति दी है। इस निर्णय से ऐलोपैथ के डॉक्टरों में काफी नाराजगी है। डॉक्टरों के संगठन आईएमए ने तो सरकार के इस फैसले को मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करने की बात कही है और निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग की है।