एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस बल ने संभाला मोर्चा
बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी कुम्हरिया गांव में एक युवक को ग्रामीणों के द्वारा एक विवाहिता के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ कर उसे गांव में ही रस्सी से बांधकर दिया गया।ममाल दो समुदाय के होने के कारण स्थिति तानव पूर्ण है।घटना की सुचना पर आरोपी युवक परवेज के परिजन भी मौके पर पहुंच गये।हांलाकि घटना की सुचना मीलते ही एसडीपीओ अनिल सिंह और बेंगाबाद थाना प्रभारी भी दल बल के साथ छोटकी कुम्हरिया गांव पंहुच गये।और युवक को थाने ले जाने की कोशिश करने लगे।
लेकिन सैकडों की संख्या में आदिवासी समाज की महिला पुरुष ने पुलिस वाहन को घेर लिया और गांव के मेन रोड को जाम कर दिया। ग्रामीण गांव में ही पंचायत लगाकर आरोपी युवक को सजा देने की जिद पर अड़े थे।हालाकी पुलिस लगातार ग्रामीणों के गुस्से को शांत कराने में जुटी रही, पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर आरोपी युवक को थाना लाने के साथ विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई का भी आश्वासन दिया।लेकिन ग्रामीण पुलिस के किसी भी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं थे