नगर निगम के सफाई कर्मियों ने किया हड़ताल,महामारी को देखते हुए इंश्योरेंस करने की रखी मांग।

गिरिडीह : कोरोना महामारी को देखते हुए गिरिडीह नगर निगम के सफाई कर्मी भी अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित है।निगम के सफाई कर्मियों ने इस महामारी के दौरान अपने और अपने परिजनों के सेफ्टी के लिए इंश्योरेंस समेत कोविड-19 से बचाव के लिए दस्ताना,मास्क,जूता पीपी किट की मांग की है सफाई कर्मियों ने अपनी इस मांग को लेकर गुरुवार को एक दिवसीय कार्य बहिष्कार भी किया।

सफाई कर्मियों ने कहा कि वह सभी इस जोखिम भरे महामारी में भी सफाई कार्य में निडरता पूर्वक डटे हुए हैं।लेकिन सिर्फ उनसे काम लिया जा रहा है उनकी सुविधाओं को नगर निगम ध्यान नहीं दे रही है।उन्होंने कहा कि इस महामारी में अगर किसी सफाई कर्मी के साथ कोई घटना हो जाती है तो उसके परिजन सीधे सड़क पर आ जाएंगे इसलिए नगर निगम सफाई कर्मियों के इंश्योरेंस की व्यवस्था करें और साथ में दस्ताना,मास्क,जूता पीपी किट भी उपलब्ध करवाया जाए।तभी सभी कर सफाई कर्मी काम पर लौटेंगे।