टेसाफूली गांव में बन रहे कैंप का ग्रामीण ने किया विरोध , परंपरागत हथियार के साथ किया प्रदर्शन।

गिरिडीह : पारसनाथ इलाके में पुलिस कैम्प का निर्माण का विरोध स्थानीय ग्रामीणों ने किया है। पारसनाथ पर्वत की तराई स्थित टेसाफूली गांव में बन रहे इस कैंप के विरोध में लोगों ने परंपरागत हथियार के साथ प्रदर्शन किया है. गिरीडीह का पारसनाथ का ईलाका नक्सलियों के सेफ जोन के लिये जाना जाता है।पारसनाथ के इलाके में नक्सलियों पर नकेल के लिए पुलिस की कार्यवाई जारी है.

इसके लिए पुलिस कैम्प भी स्थापित किया जाना है.इसी के मद्देनजर पारसनाथ की तराई के टेसाफूली गांव में एक कैम्प प्रस्तावित है. लेकिन इसका विरोध ग्रामीण कर रहे है. गुरुवार को टेसाफूली गांव के लोगों ने परंपरागत हथियार के साथ विरोध प्रदर्शन किया. यहां प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. ग्रामीणों ने एक जनसभा कर साफ तौर पर कहा कि वे जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे.