मृतक प्रवासी मजदूर के परिजनों को झारखण्ड एकता समाज ने किया आर्थिक सहयोग ,सरकार को भी दिखाया आईना

गिरिडीह : जमुआ प्रखंड के ग्राम खोटो निवासी अप्रवासी मजदूर लालजीत यादव की मृत्यु दुर्घटना में हो जाने से परिजनों के समक्ष विषम परिस्थिति उत्पन्न हो गई है। झारखंड एकता समाज ने पिड़ित परिजनों के घर जा कर ढांढस बंधाया और समाज के अध्यक्ष जीत यादव व सचिव राजू यादव के नेतृत्व में चार हजार रुपये आर्थिक सहयोग कर आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया गया।

झारखण्ड एकता समाज के केंद्रीय अध्यक्ष जीत यादव ने कहा कि सभी वर्ग के अभिवंचितो को भेदभाव रहित यथासंभव सहयोग करना ही एकता समाज का मुख्य उद्देश्य है। झारखण्ड एकता समाज अप्रवासी मजदूरों के हक,अधिकार को लेकर हमेशा मुखर रूप से आंदोलित रही हैं। किसी अप्रवासी की मौत प्रदेश में हो जाती हैं तो सरकार की और से कोई पहल नही किया जाना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जनप्रतिनिधियों को सिर्फ चुनाव के दरमियान ही अप्रवासी मजदूर याद आते है चुनाव के बाद सारी घोषणाये धरी रह जाती हैं। कोविड 19 के कारण रोजगार छीन जाने से बेरोजगार होकर घर लौटे अप्रवासी मजदूरों के समस्या समाधान के लिए सिर्फ दिवास्वप्न दिखाया गया। आसन्न पंचायत चुनाव में अप्रवासी मजदूर,पलायन,रोजगार मुद्दा बनेगा और ऐसे जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध मोर्चा खोला जायेगा।मौके पर राजू यादव,सुनील यादव,विकास यादव,विजय यादव,बिनोद यादव सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे।