गिरिडीह : राज्य में जारी लॉकडाउन में आज से पाबंदिया बढ़ायी जा रही हैं और इसे सख्ती से लागू किया जा रहा है। लोगों को घर से निकलने के लिए ई-पास जरूरी होगा। लोग बिना वजह घरों से नहीं निकलें, इसके लिए यह पाबंदी लगायी गई है। जहां स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान एक जिले से दूसरे जिला जाने के लिये भी आज से ई पास अनिवार्य किया गया है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा जारी वेबसाइट खुल ही नहीं रही है। जिसके कारण लोगों को पास बनाने में कई तरह की समस्या सामने आ रही है। कई कोशिश के बाद भी ई पास नहीं बन पा रही है। इससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं।
झारखंड में एक दिन में एक लाख से अधिक ई-पास बने हैं और वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक होने की वजह से फिलहाल वेबसाइट काम नहीं कर रहा है.