गावां : थाना क्षेत्र के माल्डा नदी किनारे बंदूक वाला खिलौना लेकर दो युवकों को तस्वीर खिंचाना महंगा पड़ गया है। दोनों युवकों को पुलिस ने देशी कट्टा समझकर हिरासत में ले लिया है। हालांकि बाद में पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा जांच के बाद दोनों युवकों को छोड़े जाने की सूचना है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि माल्डा लोहरपुरा निवासी गुल्ली दास का पुत्र राजा दास 20 वर्ष एवं अर्जुन दास का पुत्र विकास दास 22 वर्ष एक तमंचे को लेकर रविवार दोपहर को सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों ने जब देखा तो इसकी सूचना गावां पुलिस को दी। गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार पुलिस सदलबल के साथ पहुंचे व दोनों युवकों को बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि दोनों युवकों को पुलिस दिन भर थाने में रखे हुए है। समाचार लिखे जाने तक दोनों युवक थाने में ही था। पुलिस छोड़ देने की बात कह रही थी। इधर, थाना प्रभारी से पूछे जाने पर कहा कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि दो युवक नदी की तरफ तमंचा लहरा रहे हैं इसी सूचना पर दोनों युवकों को उठाकर थाने लाया गया। बाद में जांच में पता चला कि खिलौने वाला बंदूक था। हालांकि वरीय अधिकारी इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी ने भी जांच की है दोनों युवकों को छोड़ दिया जाएगा।