गिरिडीह : सदर प्रखंड के मुखिया संघ के सदस्यों ने गिरिडीह प्रखंड में मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी निकेश कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में मुखिया संघ ने एक आवेदन भी गिरिडीह उपायुक्त को सौंपा है।मुखिया संघ ने उपायुक्त से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी निकेश कुमार का स्थानांतरण की मांग की है। दिए गए आवेदन में मुखिया संघ ने कहा कि निकेश कुमार का कार्य शैली काफी खराब है। पंचायत में मनरेगा लाभुकों के माध्यम से मुखिया की उपेक्षा करते हुए दोहन की रणनीति बनाकर मनमानी तरीके से मनरेगा योजनाओं का इनके द्वारा संचालन किया जा रहा है। उन्होंने दिए गए आवेदन के माध्यम से उपायुक्त को बताया कि बीपीओ निकेश कुमार स्वीकृति के नाम पर प्रति योजना मोटी रकम की अवैध वसूली कर रहे हैं।
पंचायत के गरीब लाभुक अगर किसी तरह योजनाओं की स्वीकृति करा भी लेते हैं तो पुनः इनके द्वारा प्रथम जियो टैग में रूपयों की वसूली की जाती है। इसी तरह द्वितीय जियो टैग में पुनः रूपयों के लिए लाभुकों पर दबाव बनाया जाता है। इससे सभी मुखिया मर्माहत है।वहीं प्रतिदिन ग्राम पंचायत के मनरेगा मेट के द्वारा इनकी शिकायत मिल रही है। आवेदन में बताया गया कि बीपीओ निकेश कुमार जिन प्रखंडों में भी रहे हैं। वहां उन्होंने जमकर भ्रष्टाचार किया है। जिसको लेकर निवर्तमान उपायुक्त द्वारा ज्ञापन संख्या 1936 / 3.10.2019 के द्वारा श्री नितेश कुमार को सख्त हिदायत देते हुए स्थानांतरित किया गया था और आगे ऐसे नहीं करने के लिए सख्त हिदायत दी थी, लेकिन बीपीओ निकेश कुमार अपनी कार्य शैली में बदलाव नहीं ला रहे हैं।इसलिए इनका स्थानांतरण गिरिडीह प्रखंड से कर दिया जाए।मुखिया संघ के लोगों ने कहा कि अभिलंब कार्रवाई नहीं होने पर सभी मुखिया कार्य बहिष्कार के साथ चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।आवेदन सौंपने वालों में मुखिया संघ के अध्यक्ष भागीरथ मंडल शब्बीर आलम,मीना देवी, पुष्पा देवी, अर्जुन मरांडी, सावित्री देवी माधुरी देवी, मुन्नी हेंब्रम, शंकर दास, मनोज पासी समेत दर्जनों मुखिया मौजूद थे