गिरिडीह : समाहरणालय सभागार कक्ष में शनिवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बकरीद पर्व व रोड टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने बकरीद पर्व के दौरान जिले में विधि व्यवस्था के संधारण एवं कोविड-19 गाइडलाइन का उचित अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएं रखने की आवश्यकता है। साथ ही विशेष एहतियात एवं निगरानी बरतने की आवश्यकता है, ताकि शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में आगामी त्योहारों को संपन्न कराया जा सके। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बकरीद त्यौहार को शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सामूहिक रूप से नमाज अदा न करें।उपायुक्त ने कहा कि त्योहार के दौरान साफ-सफाई के साथ-साथ सांप्रदायिक सौहार्द का भी ख्याल रखें तथा सभी समुदाय की भावनाओं का ख्याल रखते हुए सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाएं।
वहीं पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक भी की जा रही है। शांति समिति की बैठक में संवेदनशील जगहों को चिन्हित किया गया है। साथ ही संवेदनशील जगह पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।बकरीद पर्व को अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा सभी को पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह खबरों को मॉनिटर किया जा रहा है। अगर कोई भी अफवाह सूचना आपको मिलती है तो थाना में सूचना अवश्य दें। उन्होंने बताया कि वैसे इलाके जहां पर दोनों समुदाय के लोग रहते हैं वहां पर पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही कंट्रोल रूम को शुरू किया गया है तथा सभी थाना प्रभारी को अपने अपने स्तर से फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया गया।