गिरिडीह : पंचबा थाना क्षेत्र के हाई स्कूल के समीप कल्याणडीह में 22 वर्षीय पूजा कुमारी पिता संकर साव ने अपने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।पूजा ने एक सुसाइड नोट भी छोडा़ है।मृतिका के पिता ने बताया कि बीती रात हमसब पूरे परिवार के रात्रि भोजन साथ में किये,फिर सारे लोग सोने के लिए अपने अपने कमरे में चले गए। सुबह देर होने पर पिता ने कमरे के बाहर से बेटी को उठने के लिए आवाज लगाने पर जब कोई जवाब नही मिला,फिर दरवाजे को धक्का देकर खोला गया तो पिता ने देखा कि बेटी अपने ही दुपट्टे से फांसी लगाकर कमरे में झूलती नजर आयी,इसके बाद तुरंत घटना की जानकारी पंचबा थाना को दूरभाष के माध्यम से दी गयी।
घटना की सुचना मीलते ही पंचबा थाना प्रभारी नीतीश कुमार एएसआई अभिमन्यु, एएसआई उमेश सिंह अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल गिरीडीह भेज दिया,और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।