डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के वनांचल चौक समीप निवासी मनोज अग्रवाल की पुत्री नीतू कुमारी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।मृतिका ने एक सुसाइड नोट भी छोडा़ है।जिसमें मर्जी से यह कदम उठा ने की बात लिखी है,घटना की सुचना मीलते ही शुक्रवार को डुमरी पुलिस मृतका के शव को कब्जे में लेकर थाना ले गई व आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह भेज दिया.घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के अनुसार मृतका की शादी 6 जुलाई को बोकारो जिले के बालीडीह में होनी थी.इसी सिलसिले में मृतका के माता पिता वरपक्ष के घर गए हुए थे और घर में सिर्फ मृतका के भाई था.डुमरी पुलिस घटना की जांच में जूटी है।