प्रथम पक्ष के अपील की कार्यवाही समाप्त करने के विरोध में समाहरणालय के समक्ष किसानों ने किया अनुरोध प्रदर्शन

उपायुक्त को सौंपा गया मांग पत्र

गिरिडीह : अपर समाहर्ता गिरिडीह के न्यायालय द्वारा निर्धारित तिथि से पूर्व नियम विरुद्ध प्रथम पक्ष के अपील की कार्यवाही समाप्त करने के विरोध में मंगलवार को किसान मंच के बैनर तले समाहरणालय के समक्ष किसानों ने जोरदार अनुरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रहे किसान मंच का एक प्रतिनिधि मंडल अपनी मांग पत्र के साथ उपायुक्त से भी मीला।जिस पर उपायुक्त ने किसान मंच के मांगो पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आशवासन दिया है।

प्रदर्शन के पूर्व झंडा मैदान गिरिडीह में आयोजित किसान पंचायत म को संबोधित करते हुए किसान मंच के गिरिडीह जिला अध्यक्ष सह अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि सामान्य तौर पर हमारे देश में यह परंपरा रहा है कि किसी भी न्यायालय के फैसले से जब कोई पक्ष असंतुष्ट रहता है तो वह न्यायालय के फैसले के विरुद्ध सड़क पर आवाज उठाने के बजाय ऊपर के न्यायालय में अपील करता है ताकि न्यायालय का गरिमा बना रहे लेकिन अपर समाहर्ता के न्यायालय के फैसले के खिलाफ सड़क पर आवाज उठाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है क्योंकि एक ओर जहां झारखंड राज्य में घोर अराजकता के वजह से काफी समय से राज्य में कोई सूचना आयुक्त नहीं है जिसके समक्ष द्वितीय अपील किया जा सके वहीं दूसरी ओर संभवतः किसी न्यायालय के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ होगा जिसमे द्वितीय पक्ष के प्रभाव में आकर न्यायालय ने सुनवाई हेतु निर्धारित तिथि से पूर्व प्रथम पक्ष के अपील की कार्यवाही को समाप्त कर दिया हो।