काली पूजा मेले में दुकानदारी कर रहा था परिवार, चोरों ने सेंधमारी घर में किया हाथ साफ

जेवरात नगद समेत हजारों की चोरी

तिसरी : काली पूजा के मेले में एक परिवार जहां दुकान लगाकर जीविकोपार्जन के लिए मेहनत में जुटा हुआ था। वहीं कुछ ही देर में चोरों ने घर में सेंधमारी कर जमा पूंजी पर हाथ साफ कर दिया। मामला तिसरी थाना क्षेत्र के खिजूरी क्रशर मोड़ के समीप का है।

मिली जानकारी के अनुसार ब्रहमदेव गुप्ता और उनकी पत्नी ने काली पूजा के अवसर पर खिजुरी में घर से 300 मीटर की दूरी पर लगने वाले मेले में दुकान लगाया था। रात के समय उनके बच्चे भी घर में ताला लगाकर मेले में लगे अपने दुकान पर ही चले गए थे। जिसके फायदा उठाकर चोर घर के पीछे का दीवार काटकर घर में दाखिल हुए अंदर रखे 24 हजार, महिला ग्रुप का 15 हजार नगद, तीन जोड़ी पायल, सोने की नथुनी और अंगूठी सहित कपड़े भी चुरा ले गए।

बुधवार सवेरे जब लोगों ने दीवार टुटा हुआ देखा तो ब्रहमदेव गुप्ता को इसकी सूचना दी। जिसके बाद उन्होंने घर आकर देखा तो सारा सामान गायब पाया। मौके पर घटना की सूचना तिसरी पुलिस को दी गई। सूचना पर तिसरी पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी लेकर तहकीकात शुरू कर दिया। घटना से परिवार के लोग आहत हैं।