सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने को लेकर आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को उपमहापौर ने लगाई फटकार

गिरिडीह : स्वच्छ भारत मिशन को लेकर नगर निगम के सभागार में मंगलवार को उपमहापौर प्रकाश राम की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक की गई. बैठक में उपमहापौर ने शहर में सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने को लेकर आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर और कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए 8 दिनों के अंदर अपनी कार्यशैली सुधारने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर फिर भी सुधार नहीं हुआ तो विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा.

इस बाबत उपमहापौर ने कहा कि शहर के कई वार्डों में आकांक्षा की गाड़ी साफ-सफाई के लिए नहीं पहुंच रही है बार-बार निगम में साफ-सफाई को लेकर लोगों की सूचनाएं आ रही थी जिसको देखते हुए बैठक में निर्देश दिया गया है कि निगम के सभी 36 वार्ड में डोर टू डोर कूड़े कचरे का उठाव हो. इसके साथ ही बैठक में शहर के विभिन्न स्थानों में डस्टबिन लगाने, साफ – सफाई व्यवस्था को लेकर उपकरण खरीदने के लिए कहा गया है ताकि शहर साफ़ सुथरा रह सके.

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के नोडल पदाधिकारी मंजूर आलम, गौरी शंकर यादव आकांक्षा कंपनी के सुपरवाइजर रविंद्र कुमार, शिव पूजन कुमार , अफताब, उमेश, रोहित, शमशेर रजा, समेत अन्य निगम कर्मी मौजूद थे.