महावीर जयंती को लेकर उपायुक्त ने जारी किया आदेश.जैन धर्मावलंबियों से घर में पर्व मनाने की अपील

गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से बचाव व रोकथाम के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह हेतु जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराने हेतु उपायुक्त द्वारा 25 अप्रैल को महावीर जयंती के आयोजन को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है। जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी जी की जन्म जयंती रविवार को मनाई जाऐगी।गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सभी जैन धर्मावलंबियो से अनुरोध किया है कि वर्तमान समय में संक्रमण में तेजी आयी है।

संक्रमण के बढ़ते प्रसार को ध्यान में रखते हुए हमसभी लोगों को सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के दिशा-निर्देशों का सख्त अनुपालन करना जरूरी है ताकि महामारी को नियंत्रित रखा जा सके। जैन धर्म से जुड़े लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन ने सभी जैन धर्मावलंबियों से अपील किया कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए पर्व अपने घरों में मनाएं।इसके लिये उपायुक्त ने मधुबन पीरटांड़ पारसनाथ की पहाड़ी इलाकों में विशेष निगरानी के लिए संबंधित वीडियो को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किया है।