दम्पत्ति का फंदे से झूलता मिला शव, कारणों की तहकीकात में जुटी पुलिस

दम्पत्ति का फंदे से झूलता मिला शव, कारणों की तहकीकात में जुटी पुलिस

गिरिडीह : जमुआ थाना क्षेत्र के धुरगड़गी में एक दम्पत्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना को लेकर इलाके में चहुँ ओर चर्चाओं का बाजार गर्म है. सभी के मन में यही सवाल है कि आखिर किन कारणों से दम्पत्ति ने यह कदम उठाया है.

मृतक दम्पत्ति 25 वर्षीय संतोष और 22 वर्षीय सुरभि थी. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है. वहीं मामले की सूचना पर जमुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया. पुलिस के द्वारा हरेक एंगल से मामले की जांच की जा रही है.