बगोदर : थाना पुलिस ने मिलावटी डीजल कारोबार का भांडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि जीटी रोड गोपालडीह के निकट एक मकान में इस गौरखधंधे का संचालन किया जा रहा था। यहां डीजल के टैंकर में किरासन मिलाकर डीजल को बेचा जा रहा था। इस दौरान एसपी अमित रेणु को मिले गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी की और धंधे का खुलासा हुआ।
मौके पर पुलिस टीम ने दो टैंकर, केरोसिन जैसा ज्वलनशील पदार्थ भरा 15 ड्राम, 19 खाली ड्राम, दो टुल्लू पम्प समेत अन्य समानों को भी बरामद किया है।
इस बाबत बगोदर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में छापेमारी के दरम्यान अजित साव को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने खुद को स्टाफ बताया है। वहीं उसने धंधे में शामिल अन्य लोगों के नाम बताए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को लेकर कांड संख्या 161/21 दर्ज किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।