बेंगाबाद में पुल के नीचे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव ।

गिरिडीह: गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव मिला है. युवक का शव बेंगाबाद-महेशमुंडा रोड पर पतरोडीह के समीप नाले पर बने पुल के नीचे से बरामद किया गया है. युवक की हत्या कर रात के सन्नाटे में शव को ठिकाने लगाने का अनुमान लगाया जा रहा है.

सुबह जब स्तानीय ग्रामीण नाले की तरफ गए तो शव पर नजर पड़ी. जिसके बाद घटना की सूचना बेंगाबाद थाना को दी गई. सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया. मृतक की उम्र 30-35 वर्ष के बीच बताई जा रही है. मृतक युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुटी ।