पंचबा थाना इलाके के रानी खावा के महतोटोला में कुएं में तैरता मिला 16 वर्षीय नाबालिक लड़की का शव

गिरिडीह : पचम्बा थाना क्षेत्र के रानीखावा के महतोटोला में एक नाबालिक युवती का शव कुआँ में तैरता हुआ मिला है मृतका की पहचान 16 वर्षीय पुष्पा कुमारी के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पचम्बा थाना के पुलिस अधिकारी अभिमन्यु पडीहरि, एएसआई राजीव कुमार सिंह, एएसआई उमेश कुमार सिंह सदल बल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर संबंध में अस्पताल भेज दिया।

इस संबध मेंत्र अभिमन्यु पडीहरि ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है