सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी का जन्मोत्सव सोमवार को सरिया गुरुद्वारा मे मनाया गया

सरिया : सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी का जन्मोत्सव सोमवार को सरिया गुरुद्वारा मे मनाया गया ।इस मौके पर सरिया गुरूद्वारा साहिब में भजन किर्तन व सत नाम श्री वाहेगुरु के स्वर से पुरा महौल भक्तिमय हो उठा ।इस बाबत गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि सरिया के प्रधान सरदार मनोहर सिंह बग्गा व ज्ञानी हरजिंदर सिंह खालसा ने श्री गुरुनानक देव जी के जीवन प्रकाश डालते हुए कहा बाबा नानक व्यक्तित्व में दार्शनिक,अंतर्यामी,
समाजसुधारक,देशभक्त,योगी , गृहस्थ व विश्वबंधु के गुण समेटे हुए थे ।
उन्होने यह भी कहा की सरिया गुरूद्वारा गिरिडीह जिले के प्रसिद्ध गुरूद्वारो में से एक है , यहां कई वर्षो से गुरूनानक जन्मोत्सव बहुत ही धुम धाम व हर्षोल्लास से मनाया जाता रहा है, इस बार कोरोना महामारी के कारण हमलोगो ने नगर किर्तन यात्रा का कार्यक्रम नही किया गया।

मौके पर मुख्य रुप से गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि के सिमरन सिंह,विशाल गंभीर, राजू बग्गा,राजेंद्र मखिजा,विक्की अाजमानी,किशोर सलुजा,विजय सलुजा,सैंकी सोनी,सौरभ सोनी,सम्मी सोनी ,विक्की चावला,बलदेव सोनी,प्रभजोत सिंह गंभीर,अमित अाजमानी,बाबु सिंह,रमेश व महिलाओ में परमजीत कौर,बलविंदर कौर,सुखविंदर कौर गंभीर,प्रिति कौर,सिमरन कौर,सुनिता गंभीर अादि लोग मौजूद थे !