महिला की थैला में ब्लेड मारकर 15 हजार रुपए ले उड़े उचक्के

गावां : गावां हाट बाजार में बुधवार को बाज़ार में खरीदारी करने आई एक महिला के थैले को काटकर उचक्कों ने दिनदहाड़े पंद्रह हजार रुपए की चोरी कर ली। इस संबंध में गावां थाना क्षेत्र के चेरवा निवासी चमेली देवी पति हीरो मिस्त्री ने बताया कि वह गावां बाज़ार स्थित इंडियन बैंक के एक बीसी से बीस हजार रुपए की निकासी कर गैस एजेंसी के पास पूर्व से बकाया पांच हजार रुपए देने के बाद 15 हजार रुपए को झोला में रखकर खरीदारी करने के लिए बाजार तरफ गई।

इसी बीच किसी ने झोला में बलेड मारकर सारे रुपए की चोरी कर ली।