सीएम के आगमन पर व्यस्था थी दुरुस्त, एम्बुलेंस के अभाव में तड़पता रहा मरीज, माले नेताओं ने पहल कर भिजवाया

गिरिडीह : खतियान जोहार यात्रा को लेकर गिरिडीह में व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त थी. सदर अस्पताल में भी सीएम के कार्यक्रम को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था था. इसके बावजूद शहरी क्षेत्र के आजाद नगर का साकिर रजा गिरिडीह सदर अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा रेफर करने के बावजूद लगभग 3 घंटों तक एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण तड़पता रहा. बाद में मामले की जानकारी माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा को मिली. जिसके बाद दोनों सदर अस्पताल पहुंचे और अपने स्तर से आर्थिक मदद कर स्ट्रेचर पर तड़प रहे साकिर राजा को प्राइवेट एंबुलेंस से धनबाद भिजवाया.

इस दौरान माले नेताओं ने मुख्यमंत्री आगमन को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि गिरिडीह में सदर अस्पताल की व्यवस्था काफी खराब है इस पर भी मुख्यमंत्री को ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के कारण गिरिडीह सदर अस्पताल का सभी एंबुलेंस नदारद हैं जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन का कर्तव्य बनता है कि किसी भी कार्यक्रम के दौरान सदर अस्पताल में इमरजेंसी सेवा के लिए एक एंबुलेंस जरूर छोड़ा जाए.