विधायक सरफराज अहमद का जताया आभार
गिरिडीह : गाण्डेय विधायक सरफराज अहमद के अथक प्रयास के बाद उर्द उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलोडीह का उत्क्रमण हाईस्कूल में होना संभव हुआ है. जिससे तेलोडीह पंचायत के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. मध्य विद्यालय को हाई स्कूल का दर्जा दिलवाने के लिए स्थानीय मुखिया रिजवाना खातून एवं इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद सबीर आलम ने विधायक को बुके देकर धन्यवाद दिया है.
इस दौरान विधायक सरफराज अहमद ने कहा कि उर्दू मध्य विद्यालय तेलोडीह को हाई स्कूल के अलावे 10+ प्लस टू में भी परिवर्तित करने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे वहां के स्थानीय छात्र-छात्राओं को पढ़ाई लिखाई में काफी सहूलियत होगी. उर्द उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलोडीह की प्रधानाध्यापिका नरगिस जहां ने भी विधायक के इस प्रयास का आभार जताया है.