वन भूमि पर हो रहा था टीसीबी का निर्माण, वन कर्मियों ने कराया बंद

पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक पर कार्रवाई में जुटा विभाग

गावां : गावां प्रखंड में इनदिनों विभागीय मिलीभगत से वन भूमि पर मनरेगा टीसीब निर्माण का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। जिसका शुक्रवार को वनकर्मियों ने मामले की खुलासा करते हुए कार्रवाई की है। बता दें कि गावां वन प्रक्षेत्र अंतर्गत सेरूआ पंचायत के चेरवा वन भूमि पर मनरेगा के तहत चल रहे टीसीबी निर्माण कार्य को वनकर्मियों ने बंद करा दिया और वहीं कार्य स्थल से कुदाल, गेता समेत कई उपकरण को जब्त कर लिया। उक्त संबंध में वनरक्षी पवन चौधरी ने कहा कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि चेरवा गांव के वन भूमि पर टीसीबी का निर्माण किया जा रहा है। सूचना पर अपने सहयोगियों के साथ जब वहां पहुंचे तो वहां काम कर रहे मजदूर भाग खड़े हुए। बाद में उक्त स्थल कुदाल, गेता समेत अन्य उपकरण को जब्त कर वन प्रक्षेत्र कार्यालय लाया गया। कहा कि उक्त संबंध में पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक समेत योजना में संलिप्त अन्य लोगों पर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

मौके पर वनरक्षी पवन चौधरी, सुनील हेम्ब्रम, राजेन्द्र प्रसाद, हीरालाल पंडित, बम शंकर वर्मा समेत कई उपस्थित थे।