टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न, सावधानी बरतने व जागरूक रहने का निर्देश

गावां : गावां प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को कोरोना टास्क फोर्स की बैठक आयोजन का प्रभारी बीडीओ संतोष प्रजापति की अध्यक्षता में किया गया। प्रभारी बीडीओ संतोष प्रजापति ने कहा कि ओमिक्रोन और कोरोना दोनों का प्रकोप लगभग सामान्य है। दोनों जानलेवा बीमारी है दोनो ही कोरोना मरीज के लंग्स को इंफेक्टेड करता है। जितने भी लोग कोरोना का दोनो डोज पूर्ण कर किया है उनकी रक्षा अवश्य होगी। सभी लोगो को मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी है।

वही सावधानी बरतना ही कोरोना की सबसे बड़ी दवा है। सरकार के गाइडलाइन को पालन करना और अपने परिवार को पालन कराना बुद्धिमानी है। उन्होंने कहा 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को कोरोना से बचाव हेतु बूस्टर डोज दिया जाएगा। मौके पर बीपीएम प्रमोद बर्णवाल, सुरेंद्र त्रिपाठी, राजीव रंजन, बीरेंद्र वर्मा, सुपरवाइजर अनिता यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।