स्विफ्ट डिजायर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 2 घायल

गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बदडीहा में शनिवार को टाटा स्विफ्ट डिजायर ने के बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान बरहमोरिया पंचायत के टांडसा निवासी मोहम्मद जमशेद अंसारी के पुत्र राजा अंसारी और मुन्नी परवीन के रूप में की गई. घायलों को एक शहर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

इस बाबत घायल के पिता ने बताया कि गाड़ी विपरीत दिशा से आ रही थी. टक्कर के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग रहा था, लेकिन जोड़ापहरी के पास ही खुद गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर एक पेड़ से टकरा गई. हालांकि चालक मौके से भाग निकला. घटना की सूचना पर मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.