मुस्कान पांडेय को न्याय दिलाने के लिये सड़क पर उतरा स्वर्ण मोर्चा, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

गिरिडीह : मुस्कान पांडेय के हत्या के बाद इंसाफ के लिए लगातार लोग आवाज बुलंद कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को अखिल भारतीय स्वर्ण मोर्चा, गिरिडीह व युवा भारतीय दल गिरिडीह के तरफ से हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए रविवार को शहर में विरोध मार्च निकाला गया। विरोध मार्च झंडा मैदान से होते हुए टॉवर चौक तक पहुंचा और टावर सभा में तब्दील हो गया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि गिरिडीह में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है। जिस प्रकार मुस्कान पांडेय की निर्मम हत्या कर पेड़ पर लटका कर आत्महत्या का रूप दिया गया। वह बहुत ही निंदनीय है और काफी दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मामला का उदभेदन नहीं हो पाया है जिससे अपराधियों का मनोबल चरम पर है। उपस्थित लोगों ने गिरिडीह प्रशासन से मुस्कान पांडेय के हत्या में शामिल सभी अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है।

विरोध मार्च में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष संजीव सिंह, गिरिडीह जिला अध्यक्ष मनीष चौधरी, गिरिडीह मीडिया प्रभारी विजय सिंह, उपेंद्र सिंह,गोपाल जी, उज्ज्वल तिवारी,राज कुमार चौबे,कुंदन सिंह राजपूत, शंभू सिंह ,रोशन राय,चंदन पाण्डेय ,नीरज राय ,मनीष राय ,रंजीत राय, उज्ज्वल तिवारी ,संदीप सिंह , नीतीश सिंह,राहुल पांडेय, प्रिये पांडेय, अभिजीत,राज कुमार चौबे,धीरज राय, प्रवीण राय,पीयूष पल्लव आदि उपस्थित थे।