पुलिस अधीक्षक ने किया गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड रिहर्सल का निरीक्षण

गिरिडीह : गणतंत्र दिवस पर गिरिडीह स्टेडियम, गिरिडीह में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाना है। मुख्य समारोह को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। मुख्य समारोह के सफल क्रियान्वयन को लेकर रविवार को पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने गिरिडीह स्टेडियम में गणतंत्र दिवस को लेकर हो रहे तैयारियों का जायजा लिया।

निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के आलोक में एक्सेस कंट्रोल का अनुपालन करते हुए ध्वजारोहण किया जाएगा। समारोह को लेकर जवानों ने परेड का पूर्वाभ्यास किया। परेड पूर्वाभ्यास के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मुख्य समारोह के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए परेड संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान परेड पूर्वाभ्यास में सीआरपीएफ, जिला बल, होमगार्ड, जैप, आईआरबी के प्लाटून ने भाग लिया। पूर्वाभ्यास का समापन पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने मौके पर उपस्थित होकर सभी जवानों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही 26 जनवरी को होने वाले परेड को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए साफ-सफाई आदि हर एहतियात बरतने की आवश्यकता है।