सिटी केयर हॉस्पिटल में महिला का हुआ सफल ऑपरेशन, निकाला गया 6 किलो का ओवेरियन सिस्ट

गिरिडीह : शहर के मोहनपुर पचम्बा रोड के शिवपुरी कॉलोनी स्थित सिटी केयर हॉस्पिटल में एक महिला मरीज का सफल ऑपरेशन कर उसके अंडाशय से 6 किलो सिस्ट को बाहर निकाल दिया गया. महिला का सफल ऑपरेशन शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शशिभूषण चौधरी के द्वारा किया गया.

इस बाबत हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. समीर राज चौधरी ने बताया कि गादी श्रीरामपुर के जसपुर से निवासी हिरालाल टुडू बहुत ही कष्ट में अपनी पत्नी संगीता हेम्ब्रम को लेकर सिटी केयर हॉस्पिटल में आये हुए थे. जिसके बाद जांच में ओवेरियन सिस्ट होने की जानकारी मिली. इसके बाद संगीता हेम्ब्रम का सफल ऑपरेशन कर 6 किलो का सिस्ट बाहर निकाल दिया गया. ऑपरेशन सफल हो जाने से परिवार ने राहत की सांस ली है.

श्री चौधरी ने बताया कि इसके पूर्व भी इस हॉस्पिटल में कई सफल ऑपरेशन किये जा चुके हैं. हॉस्पिटल में अलग-अलग बिमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद हैं. जो गंभीर से गंभीर बिमारियों का उपचार कर मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाते हैं.