सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के 2019-22 सत्र का परीक्षा परिणाम घोषित, शत प्रतिशत रहा परिणाम

गिरिडीह : प्रत्येक वर्ष की भाँति सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सत्र 2019-22 के द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी अपना परचम लहराया। सत्र 2019-22 में कुल 199 छात्र छात्र सम्मिलित हुए थे, जिसमें से सभी छात्रों ने सफलता का स्वाद चखा। मैकेनिकल में कुल 30, सिविल में 40, इलेक्ट्रिकल में 39 और माइनिंग में 90 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे।
इस उपलक्ष्य पर संस्थान के निदेशक बिजय सिंह ने बताया कि संस्थान का लक्ष्य ही कड़ी मेहनत और उज्ज्वल भविष्य दिलाकर विद्यार्थियों को स्वावलंबी बनाना। प्राचार्य डॉ दीपक गुप्ता ने छात्रों के सफलता का श्रेय उनके विभाग प्रमुख और शिक्षकों की टीम को दिया। सबसे बेहतर परिणाम माइनिंग ब्रांच का रहा।

माइनिंग में 5 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया वहीं 5 विद्यार्थियों का परिणाम 85 से 90% के बीच रहा। माइनिंग ब्रांच के ही छात्र विवेक कुमार ने 95.88 प्रतिशत अंक लाकर ब्रांच टॉपर के साथ कॉलेज टॉपर का भी खिताब हासिल किया। वहीं सौरभ साव ने 94.19% और मंदीप कुमार ने 93.31% अंक लाकर द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं इलेक्ट्रिकल ब्रांच के शशांक मिश्रा ने 89.63% अंक लाकर ब्रान्च टॉपर का खिताब हासिल किया। नम्रता मुर्मू ने 86.75% अंक लाकर द्वितीय और मुकेश कुमार 85.25% अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह सिविल ब्रांच में खुशी रानी ने 88.75% अंक लाकर ब्रान्च टॉपर का खिताब हासिल किया। शबाना परवीन और राहुल कुमार ने 86.38% अंक लाकर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं उत्कर्ष पांडेय ने 84.50% अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
मैकेनिकल ब्रांच में उमेश प्रसाद वर्मा ने 86.50% अंक लाकर ब्रांच टॉपर बने, वहीँ सन्नी कुमार ने 86.25% और निखिल कुमार ने 85.63% अंक लाकर द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।