गिरिडीह : पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहावादी के आवास में शनिवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस मौके पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी के फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पण किया गया।
पूर्व विधायक श्री शाहाबादी ने कहा कि नेता जी के बताए हुए मार्ग पर चल कर हम देश को एक नई दिशा देने का काम करेंगे। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, संदीप डंगायच, दिलीप वर्मा, संजीत सिंह पप्पू, मोतीलाल उपाध्याय, मो.एजाज सोनू, दीपक स्वर्णकार, प्रकाश दास, मनोज संघई, अमित गुप्ता समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।