गिरिडीह : सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ गिरिडीह अंचलाधिकारी रविभूषण प्रसाद ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कुछ माह पहले मौजा लखारी खाता नम्बर 109 प्लौट नम्बर 836 रकवा 1एकड़ 36 डी जमीन पर भूमाफियाओं के द्वारा बाउंड्री वॉल करने के प्रयास को अंचलाधिकारी ने खुद जा कर रुकवा दिया था और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी भी दी थी। इसके बावजूद जमीन माफियाओं ने 836 प्लाट नम्बर पर पुनः अतिक्रमण करना शुरू कर दिया था।
जिसकी सूचना मिलने पर सोमवार को अंचलाधिकारी रविभूषण प्रसाद ने सीआई जितेंद्र प्रसाद और हल्का 8 के राजस्व कार्मचारी शंभू विश्वकर्मा को तत्काल सरकारी जमीन पर भेज कर जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को तुड़वाया ।साथ ही उस जमीन पर निर्मित दूसरे अवैध कंस्ट्रक्शन को भी हटवाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है और वहां सरकारी बोर्ड लगाने की बात कही।