सीमा हैदर से उलट कहानी, यूपी की अंजू फेसबुक वाले प्यार से मिलने पहुंच गई पाकिस्तान

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की तरह एक और मामला सामने आया है। इस बार सीमा पार करने वाली लड़की भारतीय है। दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली अंजू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के नसरुल्लाह के मिली थी। इसके बाद दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, जो जल्द ही प्यार में बदल गया। इसके बाद अंजू पाकिस्तान का वीजा लेकर अपने प्यार नसरुल्लाह से मिलने के लिए खैबर पख्तूनख्वा में उसके घर पहुंच गई। सीमा और अंजू में बड़ा अंतर यह है कि सीमा बिना वीजा से अवैध तरीके से भारत में घुसी, जबकि अंजू ने बाकायदा कानूनी तरीके से पाकिस्तान में प्रवेश लिया

 

21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची थी अंजू

अंजू विजिट वीजा पर 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची। अंजू के पासपोर्ट पर हुई एंट्री से उसके पाकिस्तान पहुंचने की जानकारी मिली। बताया जा राह है कि अंजू अभी पाकिस्तान में ही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नसरुल्लाह डीर जिले में प्राइवेट टीचर था। बाद में उसने मेडिकल रिप्रेंजेटेटिव की नौकरी पकड़ ली। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दोनों ने एक दूसरे से प्यार करने की बात कही है। अंजू की उम्र 35 साल जबकि नसरुल्लाह की उम्र 29 साल बताई जा रही है।