पंचबा में दो पक्षों में विवाद के बाद हुआ पथराव, मौके पर पुलिस ने संभाला मोर्चा

गिरिडीह : पंचबा हटीया रोड में शुक्रवार की दोपहर में दो पक्षों के बीच पथराव हुई।जिससे पुरे ईलाके में अफरा तफरी पैदा हो गया।घटना के बाद स्थानीय लोग अपने घरों और दुकानों को बंद कर बचने के उपाय में लग गये।घटना की सुचना मीलते ही डीएसपी संजय राणा और पंचबा थाना प्रभारी सौरभ राज तत्काल मौके पर पंहुच कर स्थिति को नियंत्रित किया।फिलहाल पुलिस के पंहुचने के बाद स्थिति नियंत्रण में है।दो समुदाय के बीच हुए इस पथराव की घटना में शामिल होने के शक में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया है।और पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।इस पुरे घटनाक्रम में पंचबा के इस्तियाक उर्फ लालो का भगिना का नाम सामने आ रहा है।

इधर घटना से ईलाके में अक्रोश है।बताया जा रहा है की गुरुवार की शाम हटीया रोड स्थित एक गोलगप्पे की दुकान पर तीन चार युवक गोलगप्पे खाने के दौरान गाली गलौज की भाषा में आपस मे बात कर रहे थे।जिसे स्थानीय दुकानदारों ने मना किया था।उस वक्त सभी वंहा से चले गये।लेकिन शुक्रवार की दोपहर में दस से ज्यादा की संख्या में आये युवकों के द्वारा महौल को तनावपूर्ण बनाया गया।जिसके बाद दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया।स्थानीय महिलाओं ने बताया की पत्थरबाजी में कई दुकानों और घरों का शीशा भी टूट गया है।