दामाद ने ससुर को मारपीट कर किया गंभीर, सदर अस्पताल रेफर

गावां : गावां थाना क्षेत्र के बरमसिया में मंगलवार को शराब पीकर दामाद ने ससुर के साथ मारपीट कर दिया, जिसमें ससुर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद 108 के माध्यम से परिजनों ने गावां सीएचसी में लाकर भर्ती कराया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर हबीबुल्लाह खान ने बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल गिरीडीह रेफर कर दिया।

 

इस बाबत गंभीर रूप से घायल व्यक्ति इंद्रदेव तुरी उम्र 45 वर्ष पिता स्व झामन तुरी ने बताया कि मेरा बड़ा दामाद शराब पीकर घर आया था जिसे लेकर उसको बोले की ससुरार में शराब पीकर क्यों आया, उसके बाद उसने गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट कर दिया।