देवरी (गिरिडीह) : चतरो-चकाई मुख्य मार्ग स्थित देवरी थाना क्षेत्र के सुखलजोरिया के पास बुधवार को सड़क हादसे में जहां बेटे की मौत हो गई. जबकि पिता गंभीर रूप से घायल है.मृतक छेवा सिमर गांव निवासी 30 वर्षीय सुजीत सोरेन था. वहीं घायल बलगु सोरेन है.
बताया जाता है कि पिता- पुत्र बाइक से चकई की तरफ से चतरो की ओर आ रहे थे. इसी बीच सुखलजोरिया के पास बाइक ट्रक की जद में आ गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही ए एस आई भरत दुबे जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और आश्वासन देकर सड़क से जाम को हटवाया. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया.