विद्यालय से सोलर प्लेट व तार की चोरी

गावां : प्रखंड स्थित प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय पिहरा से सोलर प्लेट व तार की चोरी कर ली गई। मंगलवार को जब आदेशपाल के द्वारा विद्यालय को खोला गया तो विद्यालय के अंदर स्थित सामुदायिक शौचालय का ताला टुटा हुआ था तथा उसके अंदर रखा सोलर प्लेट एवम तार गायब था। हालांकि इस दौरान मोटर पंप को भी खोलने का चोरों के द्वारा प्रयास किया गया लेकिन वे सफल नहीं हो सके।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. जाकीर हुसैन ने कहा कि विद्यालय में अवकाश के उपरांत सोलर प्लेट को शौचालय के अंदर रख दिया गया था। ताला को छोड़कर सोलर प्लेट की चोरी की गती है। मामले को ले गावां थाना में आवेदन दिया गया है।