एसआईटी माइनिंग तृतीय वर्ष का शत प्रतिशत रहा परिणाम

गिरिडीह : सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के माइनिंग विभाग का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।इस वर्ष झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तृतीय वर्ष परीक्षा में माइनिंग विभाग का शत प्रतिशत परिणाम रहा। बताया गया कि इस वर्ष कुल 117 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें सभी 117 विद्यार्थी सफल हुए।

हर वर्ष की भाँति ऋषभ सिंह ने 93.44% अंक लाकर फिर से पूरे संस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया।ऋषभ सिंह विगत 2 बार से पूरे राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त कर रहे हैं। माइनिंग विभाग में 8 छात्रों ने 85-90% तक अंक प्राप्त किया है।वहीं 23 विद्यार्थियों ने 80-85% अंक प्राप्त किया।38 विद्यार्थियों ने 75-80% अंक प्राप्त किया।35 विद्यार्थियों ने 70-75% अंक हाशिल किया। जबकि 5 छात्रों ने 65-70% अंक प्राप्त किया। शुभम कुमार ने 88.44% अंक लाकर दूसरा स्थान और सौरभ कुमार ने 88.33% अंक लाकर तीसरा स्थान हासिल किया।

विश्वविद्यालय ने अभी अपने मेधावी छात्रों की सूची जारी नहीं की है, अगर इस बार भी ऋषभ सिंह स्टेट टॉप करते हैं तो ये संस्थान के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। अति-उत्कृष्ट परिणाम का श्रेय संस्थान के अध्यक्ष संजय सिंह और संस्थान के निदेशक बिजय सिंह ने विभाग प्रमुख विष्णु दूबे को दिया और कहा कि सफलता अब सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का अभिप्राय बन चुका है।

वहीं प्रभारी प्राचार्य कौशल हंसराज ने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और सफलता का श्रेय माइनिंग विभाग के सभी शिक्षकों को दिया।