गिरिडीह : शहर के बोड़ो स्थित शिवशक्ति मोटो यामाहा शोरुम लगातार अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर इवेंट का आयोजन करती रहती है. इसी कड़ी में इस बार शोरुम के द्वारा स्कूटर माइलेज चैलेंज कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया. इवेंट के तहत इस बार यामाहा के फसीनो और रे जेड आर स्कूटर के माइलेज को लेकर प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया. बताया गया कि इवेंट में कुल 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया था.
गुरुवार को शोरुम में कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान 72 के माइलेज पर अक्षय कुमार मालाकार को प्रथम पुरुस्कार के रूप में क्रोकरी सेट, 67 के माइलेज पर निकिता कुमारी द्वितीय पुरुस्कार के रूप में रूम हीटर और 65 के माइलेज पर मो नसीम को तृतीय पुरुस्कार के रूप में अमेरिकन टूरिस्टर का बैग गिफ्ट किया गया.
इस बाबत शोरुम के संचालक निशित संघई ने बताया कि यामाहा स्कूटर काफी अच्छा माइलेज दे रही है. एवरेज ग्राहकों को 55 का माइलेज मिल रहा है. बेहतर रख रखाव कर स्कूटर चलाने वाले ग्राहकों को अच्छा माइलेज मिल रहा है. इसी के तहत इवेंट कर ग्राहकों को सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि आगे भी इवेंट का सिलसिला जारी रहेगा.
इस मौके पर ऑनर स्पर्श संघई, विपिन तिवारी, मैनेजर नितेश, सेल्स टीम के करण राज, दानिश, सोनाली, फाइनेंस टीम के सूरज मिश्रा, मनोज, इबरार , सद्दाम आदि उपस्थित थे.