गिरिडीह : शहर समेत जिलेभर में महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर शिवालयों में तैयारियां शुरू हो गई हैं. मंदिरों की सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है. बाबा दुःख हरण नाथ मंदिर में रंग-रोगन का काम चल रहा है. वहीं अन्य शिवालयों को भी सजाया जा रहा है. शिव भक्त काफी उत्साहित दिख रहे हैं.
शिवरात्रि पर्व को लेकर शिव भक्तों में जोश है. कहा जाता है कि इस दिन जो भी भक्त शिव भगवान की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करते हैं, उनकी मनोकामना पूर्ण होती हैं. इससे वातावरण शिवमय हो गया है. 11 मार्च को होने वाले महाशिवरात्रि में भजन संध्या, रुद्राभिषेक, अखंड महामृत्युंजय पाठ, हवन कार्यक्रम तो कहीं बारात निकाली जायेगी.