टिस्का मिस झारखंड बनी गिरिडीह की शिवानी

गिरिडीह : दिल्ली के गुड़गांव में आयोजित टिस्का मिस्टर एंड मिस इंडिया प्रतियोगिता में मिस झारखंड का खिताब गिरिडीह शहरी क्षेत्र के मोहनपुर निवासी प्रदीप दास की पुत्री शिवानी कुमारी ने जीता है। शिवानी इंटर की पढ़ाई के बाद अपने घर पर ही मेडिकल और मॉडलिंग की तैयारी कर रही है।

इस बाबत शिवानी ने बताया कि उन्हें मॉडलिंग का काफी शौक है। टिस्का का मिस्टर और मिस इंडिया प्रतियोगिता के लिए पिछले वर्ष वह ऑडिशन में शामिल हुई। इसमें उसका सिलेक्शन हो गया तो घर पर ही तैयारी शुरू कर दी।

बताया कि 5 सितंबर को हुए प्रतियोगिता में देश भर से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
झारखंड से मात्र 3 प्रतिभागी शामिल हुए थे जिसमें उनके अलावा देवघर व डालटनगंज की एक एक प्रतिभागी थी। वह भविष्य में मॉडलिंग के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है।

 

बताया कि खिताब जीतने के बाद अब उन्हें 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसमें उन्हें फोटो शूट व वेब सीरीज में काम करने का मौका मिलेगा। शिवानी की सफलता पर मां सरिता देवी, बहन सुमन कुमारी भाई सुप्रिमित आदि ने प्रसन्नता जताई है।