धूमधाम से की जा रही है शिल्प देव भगवान विश्वकर्मा की पूजा

गिरिडीह :वास्तुकला कौशल में सर्वश्रेष्ठ, निर्माण व सृजन के देवता एवं सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की पूजा शनिवार को जिलेभर के विभिन्न स्थानों में धूमधाम से की गई. खासकर ओद्योगिक क्षेत्र के कल कारखानों समेत अन्य स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं ने शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की अराधना की.

विश्वकर्मा पूजा की रौनक औद्योगिक ईकाइयों समेत शहर व ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिली. अलग अलग स्थानों पर भक्तों ने प्रतिमा स्थापित कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की. इसी तरह कोलियरी क्षेत्र के कई हिस्सों में भक्ति भाव से श्रद्धालुओं ने पूजा कर शिल्पी देव को नमन किया. वहीं पूजा-अर्चना और हवन के बाद सभी स्थलों पर श्रद्धालुओं के बीच. प्रसाद का वितरण किया गया.