पुलिस शव को कब्जे में लेकर कर रही है जांच पड़ताल
निमियाघाट : निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू टुंडा के पास ग्रैंडकार्ड रेलवे लाइन के पोल संख्या 313/5 के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना स्थल पर मृतक व्यक्ति का सिर व धड़ दो अलग अलग हिस्से में था जिससे आशंका जाहिर की जा रही है की मृतक ने आत्म हत्या की है तथा घटनास्थल पर मृतक का साइकिल टॉर्च मास्क आदि अन्य सामान भी देखा गया। घटना की सूचना पर निमियाघाट पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर ग्रामीणों एवम स्थानीय मुखिया के सहायता से मृतक की शिनाख्त की गई ।
मृतक की पहचान बालू टुंडा पंचायत के असनसिंघा गाँव निवासी प्रेमचंद महतो पिता-भीम महतो के रूप में हुई है। फिलहाल निमियाघाट पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु गिरीडीह भेज दिया है।