गायत्री मंदिर में गोष्ठी का हुआ आयोजन, नवनिर्मित यज्ञशाला का भी हुआ उद्घाटन

गिरिडीह : अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से रविवार को गायत्री मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले मंदिर परिसर में नवनिर्मित यज्ञशाला का उद्घाटन किया गया। इसके बाद गिरिडीह जिले भर के गायत्री परिवार के बीच गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में गायत्री परिवार से जुड़े लोग उपस्थित थे।

बताया गया कि गायत्री परिवार स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है और यह सौभाग्य है कि इसी स्वर्ण जयंती पर महाकुंभ भी लगा हुआ है। कोविड-19 के कारण बहुत सारे लोग कुंभ नहीं जा पाते हैं। ऐसे में गायत्री परिवार ने घर घर कुम्भ को पहुंचाने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया है। गायत्री परिवार ने एक व्यवस्था बनाई है कि कुंभ के जल को लेकर परिवार के लोग घर घर जाएंगे और देवस्थापना के साथ गंगा जल की स्थापना भी करेंगे । बताया कि लोगों को संस्कारवान बनाना इस मिशन का मुख्य उद्देश्य है।