गावां : गावां प्रखंड स्थित सेरूआ पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला सह सिमरा पताल में अनुदेशक शिक्षक के चयन में विद्यालय के सचिव पर गड़बड़ी करने का आरोप लगा है। मामले में उक्त पोषक क्षेत्र के लोगों ने बीईईओ को एक ज्ञापन सौंपकर चुनाव रद्द कराने की मांग की है।
आवेदन में कहा गया है कि विभागीय पत्रांक के अनुसार विभिन्न विद्यालयों में ड्रॉपआउट बच्चों के लिए एक अनुदेशक शिक्षक का चयन किया जाना था, जिसमें नियमानुसार पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षक एवं उच्च योग्यताधारी आवेदकों को प्राथमिकता देना था। लेकिन उप्रावि मुसहरी टोला सह सिमरापताल में नियमों को अनदेखा कर अनुदेशक शिक्षक का चयन किया गया है। अनुदेशक शिक्षक के चयन को लेकर आमसभा का भी आयोजन किया जाना था, लेकिन वह भी नहीं किया गया। बगैर सूचना दिए गुपचुप तरीके से शिक्षक का चयन किया गया है। ज्ञापन में योग्यताधारी आवेदकों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी जमा नहीं लेने का आरोप लगाया गया है।
इधर, विद्यालय के सचिव मनोज रविदास ने कहा कि अनुदेशक शिक्षक के चयन को लेकर ग्रामीणों को सूचना दी गई थी। लेकिन दो तीन लोग ही आये और बाकी लोग बाहर थे। जिसके कारण पड़ोस के ही लोगों के सहमति पर अनुदेशक शिक्षक का चयन कर लिया गया है। बाद में कुछ लोगों से हस्ताक्षर भी करवाया गया है।
रिपोर्टर : सागर गुप्ता