अधिवक्ता संघ चुनाव के नामांकन का दूसरा दिन, 25 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

गिरिडीह : अधिवक्ता संघ चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को वकालत खाना में गहमागहमी का माहौल रहा. शुक्रवार को कुल 25 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. जिसमें उपाध्यक्ष के लिए बाल गोविंद साहू ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि महासचिव पद के लिए उमेश चंद्र त्रिवेदी, चुन्नूकांत और मिथिलेश कुमार सराक ने पर्चा दाखिल किया.

वहीं संयुक्त सचिव प्रशासन पद के लिए पंचानंद कुमार मुनि, संजय कुमार ने पर्चा दाखिल किया. इसके साथ ही संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के पद के लिए तरुण कुमार कांति ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसी तरह अधिवक्ता संघ चुनाव में कोषाध्यक्ष पद के लिए विजय कुमार साहा, मीरा कुमारी, शिव कुमार गुप्ता, उदय कुमार सिन्हा ने भी नामांकन पर्चा दाखिल किया.

उप कोषाध्यक्ष पद के लिए तुलसी प्रसाद महतो और ज्योतिष कुमार सिन्हा अपने समर्थकों के साथ नामांकन पर्चा दाखिल करने व वकालत खाना पहुंचे, जबकि कार्यकारिणी सदस्य के लिए दिलीप कुमार, अमित कुमार साहू, संजय कुमार सिन्हा, धीरज कुमार सिन्हा, अशोक कुमार वर्मा समेत 12 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद सभी उम्मीदवार वकालत खाना में टेबल टू टेबल अधिवक्ताओं से समर्थन जुटाने में भीड़ गये हैं.