एसडीएम ने गावां और माल्डा बाजार में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का लिया जायजा, कई दुकानदारों को चेताया

गावां :खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह मंगलवार को गावां और माल्डा बाजार में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का जायजा लिया और कई गैर आवश्यक रूप से खुली दुकानों को बंद कराया। इस दौरान उन्होंने बाजार के मुख्य चौक चौराहों पर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी दुकानदारों को ससमय पर दुकान खोलने और बंद करने का निर्देश दिया।

वहीं उन्होंने दुकानदारों को अपने दुकान के सामने गोल घेरा में दो गज की दूरी बनाकर ग्राहकों को समान देने की बात कही। समान देने के दौरान दुकानदार और ग्राहकों को अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहने एवं अन्य लोगों को प्रेरित करने की अपील की। बाद में उन्होंने गावां बाजार में बेवजह सड़क पर तफरीह करने वाले कई लोगों को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि वर्तमान समय में अत्यधिक लोग अपने घरों में ही रहकर अपने काम का निर्वहन करें। नियमों को उल्लंघन करने वाले संचालकों को पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इधर, एसडीएम के जाते ही गावां और माल्डा बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा।
मौके पर बीडीओ मधु कुमारी, थाना प्रभारी सूरज कुमार, बीपीओ निकेश कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।