एसडीएम ने फ़ूड सेफ्टी इंस्पेक्टर के साथ शहरी क्षेत्र के मिठाई दुकानों व रेस्टोरेंट का किया निरिक्षण

गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के मिठाई दुकानों व रेस्टोरेंट का मंगलवार को गिरिडीह सदर एसडीएम विशालदीप खलको ने फ़ूड सेफ्टी इंस्पेक्टर दिनेश मरांडी के साथ जांच किया. इस दौरान मोबाइल लैबरोटरी के जरिये खाद्य पदार्थों के सैंपल की भी जांच की गई. इस बाबत एसडीएम श्री खलको ने बताया कि मिठाई दुकान व रेस्टोरेंट में सुरक्षा और स्वास्थ्य के मानकों की जांच की जा रही है. वहीं खामियां मिलने पर नियमसंगत स्पष्टीकरण मांगते हुए विधिवत कार्रवाई की जाएगी और फाइन वसूला जायेगा.

गौरतलब है कि शहर में ऐसे कई मिठाई दुकान व रेस्टोरेंट हैं जहां तमाम नियमों को ताक पर रखते हुए खाने के आइटम पड़ोसे जा रहे हैं. जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पर सकता है.