अवैध माइनिंग की सूचना पर असुरहड्डी पहुंचे एसडीएम और डीएसपी

खोदे गए गड्ढे की डोजरिंग का दिया आदेश

तिसरी : अवैध माइनिंग की सूचना पर खोरीमहुआ एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह और डीएसपी मुकेश महतो शनिवार को तिसरी प्रखंड के असुरहड्डी पहुंचे। इस दौरान एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस इलाके में अवैध माइनिंग की सूचना मिली थी! असुरहड्डी आकर देख रहे हैं कि बहुत सारे अवैध गड्ढे किए गए हैं जिसमें जान माल की क्षति भी पहुंच सकती है। लिहाजा इन गड्ढों की जल्द से जल्द डोजरिंग की जाएगी। डीएसपी मुकेश महतो ने कहा कि कुछ दिन से सूचना मिल रही थी कि असुरहड्डी में अवैध माइनिंग करके बैरल पत्थर का धंधा किया जा रहा है।

फॉरेस्ट विभाग को जल्द से जल्द असुरहड्डी के अवैध गड्ढे को जेसीबी से ध्वस्त करने का आदेश दिया गया है। आगे की कार्रवाई बहुत जल्द की जाएगी। इस टीम में पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयंगी, तीसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद, फॉरेस्टर जयप्रकाश यादव सहित पुलिस के कई जवान मौजूद थे।