अवैध बालू उठाव पर शिकंजा, विभिन्न नदी घाटों से 15 ट्रैक्टर जब्त

गिरिडीह : नदियों से हो रहे अवैध बालू उठाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने फिर से सख्ती दिखाना शुरू कर दिया  है. मंगलवार को अवैध उत्खनन रोकने के लिए बनाई गई जिला टास्क फोर्स ने विभिन्न बाबू घाटों से अवैध बालू से लदे 15 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.

मंगलवार की अहले सुबह एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह और डीएमओ के नेतृत्व में मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम, पंचबा थाना इंस्पेक्टर अनिल कुमार और थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने सबसे पहले मुफ्फसिल थाना इलाके के बराकर नदी घाट पर छापेमारी कर बालू लदे 8 ट्रैक्टर को जब्त किया.

इसके बाद टीम पंचबा थाना इलाके के रानीखावा, वनखंजो, परसाटांड, मोसफडीह में भी छापेमारी की. इस दौरान इन नदी घाटों से बालू लदे 7 ट्रैक्टर जब्त किए गए. छापामारी अभियान के बाद टास्क फोर्स सभी 15 ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ FIR करने में जुट गई है.